जलालपुर: चौबे का पूरा गांव के पास दबंगों ने बाजार जा रहे युवक का अपहरण कर जमकर पीटा
बुधवार रात 8:00 बजे बाजार जा रहे युवक को दर्जन भर लोगो ने तमंचा दिखा कर गाड़ी में जबरन लाद लिया,गाड़ी पर लादने के बाद युवक की आंख में पट्टी बांधकर की उसकी पिटाई,हाथ पैर बांध कर पिटाई करने के बाद धान के खेत मे फेंक कर फरार हुए दबंग,पीड़ित युवक के चाचा ने 5 नामजद सहित दर्जन भर अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा,बसखारी थाना क्षेत्र के चौबे का पूरा का मामला,,