गनाेड़ा: देलवाड़ा लोकिया गांव में मारपीट के मामले में मोटागांव थाने में मामला दर्ज
गनोड़ा तहसील के अंतर्गत मोटागांव थाना क्षेत्र के देलवाड़ा लोकिया गांव मे मारपीट के मामले में मोटागांव थाने मे मामला दर्ज किया गया हे। बुधवार शाम 4:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौतम पिता पूनिया लेंबरवाड़ ने अपने साथ मारपीट व गाली -गलौज करने को लेकर गांव के ही रूपा और उसकी पत्नी एवं उसके पुत्र व पौत्र द्वारा उसके साथ मारपीट करने को लेकर रिपोर्ट दी हे।