हर्रई: हरई के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण से व्यापारी, ग्राहक और राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर
हरई के बाजार क्षेत्र में लगने वाली दुकान दारो को दिक्कत हो रही है क्योंकि यहां पर निरंतरअतिक्रमण फैल रहा जिसकी वजह से ग्राहकों को आने में दिक्कत होती है और संबंधित इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं व्यापारियों ने व्यवस्था बनानेकी मांग की है