खरगोन पुलिस ने पिपरी तालाब के बाद कसरावद क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन जुआरियों पर कार्रवाई की। कसरावद क्षेत्र में दबिश देकर ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों से 1,65,120 रुपए के साथ ही मौके से 2 लाख मूल्य के 13 मोबाइल व 5 लाख की 10 मोटर साइकिल बरामद की गई। कुल मशरूका 8.65 लाख रूपये बताया गया है।