बलरामपुर: जीएसटी विधानसभा सम्मेलन में व्यापारियों के साथ गोष्ठी, रामफेरन ने कहा- GST सुधारों से व्यापारिक रीढ़ होगी मजबूत
सदर विधायक पल्टूराम के कैंप कार्यालय में जीएसटी विधानसभा सम्मेलन के अंतर्गत व्यापारियों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय, जीएसटी एक्सपर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु भूषण जायसवाल उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता सदर विधायक पल्टूराम ने की। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया।