चांदवा: ट्रांसफार्मर जलने से चंदवा प्रखंड का अमझरिया गांव डेढ़ माह से अंधेरे में
चंदवा प्रखंड के हूटाप पंचायत के अंम झ रिया गांव में बिजली ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण अंधेरे में डूब गया हैं।ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बताया कि अमझरिया आदिवासी बहुल गांव के 17-18 घरों में पिछले डेढ़ माह से बिजली नहीं हैं।