टनकुप्पा: टनकुप्पा प्रखंड के परवलडीह में दाह संस्कार में गई महिला की आहर में डूबने से मौत
Tan Kuppa, Gaya | Nov 21, 2025 टनकुप्पा प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत स्थित परवलडीह में दाह संस्कार में गई महिला की आहर में डूबकर मौत हो गई। मृतका फतेहपुर थाना क्षेत्र के चमरूचक निवासी 55 वर्षीय मुनेश्वरी देवी थीं। वह परिजन अर्जुन मांझी के दाह संस्कार में शामिल होने शुक्रवार को गई थीं। दाह संस्कार के बाद महिलाएं स्नान के लिए आहर गईं, जहाँ फिसलने से मुनेश्वरी देवी गहरे पानी में चली गईं और दम