ओबरा: खरांटी रजवाहा माइनर में कचरे के अंबार से किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी
सिंचाई विभाग के खरांटी स्थित मनोरा राजवाहा माइनर में इन दिनों कचरा के अंबार लगे रहने के कारण खासकर सिंचाई करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार की शाम छह बजे जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग के उदासीन रवैया के कारण माइनर में कचरा का अंबार लगा हुआ है। विभाग इस मामले में पूरी तरह साफ सफाई करने में उदासीन है किसान वीरेंद्र