कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के सचिव मनीष मरावी के निर्देशन एवं एसडीएम लांजी के मार्गदर्शन में उपमंडी लांजी की टीम ने चेक पोस्ट कुल्पा पर सघन निरीक्षण किया। मंगलवार को शाम 4:00 बजे निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक CG-04-PZ-9886 में 129 क्विंटल गुड़ बिना मंडी अनुज्ञा पत्र के परिवहन करते पकड़ा गया।