अतरौली: दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में फरार आरोपी को थाना दादों पुलिस ने कस्बा दादों से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना दादों पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरवन पुत्र मलखान सिंह निवासी रम नगला थाना दादों जनपद अलीगढ़ सम्बन्धित मकदमा संख्या 323/25 धारा 137(2)/64(1)/61(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट को थाना क्षेत्र दादों से गिरफ्तार किया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।