मोहम्मदगंज: मोहम्मदगंज में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली नवजात बच्ची का शव, एफआईआर दर्ज, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मोहम्मदगंज में रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों सेे बुधवार शाम को मिली नवजात बच्ची के शव मामले में गुरूवार को अज्ञात पर एफआइआर दर्ज की गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने ऐसे मामलों में शामिल आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है।