दौसा: जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत गणना प्रपत्र वितरित करने का कार्य शुरू, आज से बीएलओ घर-घर पहुंचेंगे
Dausa, Dausa | Nov 4, 2025 जिले में मंगलवार से मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र वितरित करने का कार्य शुरू हो गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ईसके तहत बएलओ 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाता प्रपत्र भरवाएंगे जिसकी दो कॉपी होगी एक कॉपी बबएओ के पास सुरक्षित रहेगी दूसरी मतदाता को दी जाएगी।