करौं: दीपावली से पहले बंगाल व बिहार से पथरौल काली मंदिर पहुंच रहे भक्त, मंदिर में उमड़ी भीड़
Karon, Deoghar | Oct 14, 2025 ऐतिहासिक एवं धार्मिक क्षेत्र पथरौल स्थित मंदिर में मां काली की विशेष पूजा होती है।पथरौल में काली का जागृत मंदिर है। काली पूजा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पथरौल पहुंचना शुरू हो गया है।18 से 20 अक्टूबर तक काली मंदिर में माँ काली पूजा को लेकर बिहार, बंगाल व झारखंड से हजारों -हजार श्रद्धालु मंदिर परिसर में पूजा- अर्चना व दीप जलाने को लेकर पहुंच रहे है।