हाथरस में गालीचा फैक्ट्री में भीषण आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ!
#Hathras #BreakingNews
हाथरस में फिर आग का तांडव! कोतवाली सदर क्षेत्र के छोटे नवीपुर स्थित गालीचा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। #gbntoday #HathrasNews #BreakingNow #FireInFactory #HathrasFire #UttarPradeshNews #FireAccident #FireBrigade #EmergencyAlert #UPBreaking #HathrasUpdate #LocalNews