डोभी: गोविंदपुर नहर पर साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
Dobhi, Gaya | Nov 4, 2025 डोभी थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार नहर पर से बाइक की चोरी हो गया।इसको लेकर पीड़ित ने डोभी थाने में शिकायत किया है। आवेदन के अनुसार पीड़ित ग्राम बजौरा टोला शिवरतीपुर निवासी शिव कुमार ने मंगलवार की दोपहर दो बजे बताया कि साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी खरीदकर वापस आए तो उक्त स्थल पर बाइक नहीं था। इधर उधर काफी खोजने का प्रयास किया। परंतु बाइक नह