बांधवगढ़: उमरिया: दो मोटरसाइकिल की टक्कर में बड़ेरी निवासी युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
16 सितंबर मंगलवार समय 4 बजे मुकेश कोल पिता रामकुमार कोल उम्र 27 वर्ष निवासी घंघरी नाका उमरिया भंगहा से अपने घर जाते वक्त दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत से मुकेश कोल गंभीर रूप से घायल हो जाने से 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती इलाज जारी