एटा: आगरा रोड चुंगी पर अवागढ़ पीएससी पर तैनात डॉक्टर के साथ आरोपियों ने की मारपीट, डॉक्टर ने लूट की भी बात कही
Etah, Etah | Dec 31, 2025 कोतवाली नगर सेठ की अंतर्गत का पूरा मामला सामने आया है जहां पर आगरा रोड पर आगरा रोड चुंगी की घटना बताई जा रही है जी पूरी घटना में अवागढ़ पीएचसी पर तैनाद डॉक्टर के साथ आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद डॉक्टर अपने अन्य साथियों को लेकर एट मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है