अमेठी: अमेठी में रिंग रोड निर्माण से जाम से मिलेगी राहत, काम छह माह में होगा पूरा
Amethi, Amethi | Nov 5, 2025 अमेठी में रिंग रोड निर्माण से जाम से मिलेगी राहत, छह माह में पूरा होगा काम अमेठी। 5 नवम्बर बुधवार दोपहर 2 बजे घंटों जाम में फंसे रहने की समस्या से अब अमेठी शहरवासियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। शहर के यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से एनएच-931 बाईपास फेज-2 (रिंग रोड) का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। रेलवे लाइन के दक्षिणी हिस्से में बन रहा यह रि