मांडर: रांची झालसा द्वारा मंदरो में जागरूकता शिविर का आयोजन
Mandar, Ranchi | Oct 18, 2025 रांची झालसा के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देख रेख में, सोमवार दोपहर तीन बजे नालसा द्वारा संचालित योजना संवाद एव जागृति तथा आशा, साथी एवं डॉन पर मांडर प्रखंड के मंदरो पंचायत सचिवालय भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव...