सावर: 132 केवी जीएसएस पर मंगलवार को होगा आवश्यक रखरखाव कार्य, सावर व अन्य फीडरों से जुड़े गांवों में 3 घंटे बंद रहेगी बिजली
Sawar, Ajmer | Oct 13, 2025 सावर व अन्य फीडरों के विभिन्न गांवों में मंगलवार को 3 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने सोमवार शाम 4 बजे जानकारी दी।मंगलवार को 132 केवी जीएसएस केकडी पर आवध्यक कार्य किया जाएगा।कालेडा,सावर,केकड़ी शहर,कादेडा व सरवाड़ फीडरों से जुड़े सभी गांवो की विद्युत सप्लाई 3 घंटे बंद रहेगी।