जोशियाड़ा: उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सोना चोरी करने वाले एक अन्तर्राजीय गिरोह को किया गिरफ्तार
मातली निवासी युवक ने कोतवाली उत्तरकाशी पर एक लिखित तहरीर दी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि बीते 17 सितम्बर को उनकी माता जी घर पर अकेले थी, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर पर आकर पुराने गहनो की साफ-सफाई करने के नाम पर उनकी माता जी के साथ धोखाधड़ी कर अभूषणों से सोने की चोरी की गयी। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया।