कर्वी: चित्रकूट के कर्वी कोतवाली के बनकट गांव में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 20 से 25 लाख के जेवरात की चोरी की
कर्वी कोतवाली के बनकट गांव में अज्ञात चोरों ने सूने मकान से 20-25 लाख के जेवरात चोरी कर लिए,चोरो ने पूर्व चिमनी मार्ग पर चुन्नी देवी के घर को निशाना बनाया है। पीड़ित के अनुसार शाम को ताला बंद कर रिश्तेदारों के यहां बेड़ी पुलिया गईं थी। मंगलवार बुधवार मध्य रात्रि में चोरों ने ताले तोड़े,अलमारी-बक्से खंगाले,पीड़ित ने बुधवार दोपहर 12बजे आपबीती बताई है।