पाकुड़: छठ पूजा को लेकर उपायुक्त ने पाकुड़ शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण दिये कई निर्देश #chatpuja
Pakaur, Pakur | Oct 22, 2025 पाकुड शहर के विभिन्न छठ घाटों का उपायुक्त मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काली भसान पोखर, टीन बंगला पोखर, ठाकुरबाड़ी साधु पोखर एवं शीतला मंदिर पोखर का दौरा कर सफाई, चेंजिंग रूम, डेंजर जोन चिन्हितीकरण, विद्युतीकरण, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जिसकी सुचना जनसंपर्क विभाग ने बुधवार 5 बजे दी ।