हज़ारीबाग: हजारीबाग में हाईवा-ट्रेलर की टक्कर के बाद भीषण आग, दो लोगों के फंसे होने की आशंका
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कोनहरा खुर्द के पास गुरुवार शाम हाईवा और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जो विकराल रूप ले ली। हाईवा चालक बाहर निकलकर फरार हो गया, जबकि दो लोगों के केबिन में फंसे होने की आशंका है। पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। हादसे से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया।