लौरिया: प्रखंड कृषि कार्यालय में रवि फसल के अनुदानित बीज वितरण के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी
लौरिया प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को रवि फसल के अनुदानित बीज वितरण के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 9 बजे से ही सैकड़ों किसान लंबी कतारों में खड़े थे, जहां बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद बीज वितरित किए जा रहे थे। अंगूठा सत्यापन अनिवार्य होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।