बरबीघा: बरबीघा विधानसभा में डॉ. ऋषभ का जनकल्याण अभियान
बरबीघा विधानसभा के संभावित उम्मीदवार व IGIMS, पटना के नस रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार ने शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी, शेखोपुरडीह और नीमी गांवों में जनसंपर्क कर शनिवार 11:00 बजे निःशुल्क जांच व दवाएं वितरित कीं। उनके साथ डॉ. आनंद कुमार भी मौजूद रहे। डॉ. ऋषभ ने भरोसा दिलाया कि आर्थिक तंगी इलाज में बाधा नहीं बनेगी ।