थानेसर: भकियू नेता प्रिंस वड़ैच ने सरकार व प्रशासन पर लगाए आरोप, कहा- धान घोटाले पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही
भारतीय किसान यूनियन पिहोवा के नेता प्रिंस वड़ैच ने आज सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। प्रिंस वड़ैच ने कहा कि धान घोटाले पर सरकार व प्रशासन ने अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि किसानों ने बिहार व यूपी के धान व चावलों से भरे हुए ट्रैकों को पड़कर प्रशासन को सौप था। लेकिन उस मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।