ठठिया से मानीमऊ आने के दौरान व्यक्ति से बाइक सवारों के द्वारा की गई लूट की घटना का हुआ खुलासा। पुलिस की कई टीमों ने 5 युवकों को पकड़ा, कारतूस और तमंचा भी बरामद। घटना में शामिल 3 युवक और 2 अन्य मिलकर बना रहे थे नई डकैती की योजना। कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने एसपी कार्यालय पर किया खुलासा ।