बलिया: टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में कोषाधिकारी ने लोचन जी की कुण्डलियों की पुस्तक का किया लोकार्पण
Ballia, Ballia | Oct 5, 2025 टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में रविवार की दोपहर दो बजे "लालजी सहाय लोचन कुण्डलियां" पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने कहा कि लोचन जी की कुण्डलियां शासन-प्रशासन को झकझोरती रही हैं और दबे-कुचले लोगों की आवाज बुलंद करती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक ने की।