तोपचांची: वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले कुमी जनजाति समाज ने मानटांड जीटी रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया
तोपचांची में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले कुमी जनजाति समाज के द्वारा तोपचाची प्रखंड के मानटांड और चरकी पहाड़ी में ठहरे सोहराए महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जीटी रोड के किनारे विभिन्न स्थलों पर ठहरे सोहराए के अखाड़े सजाए गए। जहां पारंपरिक गीत संगीत और नृत्य के मनमोहक झांकियां देखने को मिली। रविवार शाम 5 बजे बताया