नूह: नूह कांग्रेस विधायक ने कोटला झील का जायजा लिया, जिला प्रशासन से जल निकासी की मांग की
आज यानि सोमवार को करीब 1:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार नूह कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कोटला झील का जायजा लिया। भारी बरसात के कारण कोटला झील में हुए जल भराव के कारण लोगों की फासले बर्बाद हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द जल निकासी के उचित प्रबंध करवाया जाए।