महुआ में जन जागरूकता स्वच्छता अभियान की शुरुआत विधायक राजेंद्र मीणा, ईओ राजेश मीणा ने सोमवार शाम 4 बजे श्रमदान कर की और बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। विधायक ने मंदिर व स्मारकों की सफाई करने के निर्देश दिए। अभियान को लेकर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई और बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर विधायक के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली।