थानागाजी: अलवर जयपुर हाईवे पर कुशलगढ़ से आगे छोटा भरतरी के पास नीलगाय को बचाने में टोला पेड़ से टकराया, आग लगी
अलवर जयपुर मेगा हाईवे पर कुशलगढ़ से आगे छोटा भरतरी के सामने नीलगाय को बचाने के चक्कर में ओला बेकाबू होकर पेड़ से टकराया शॉर्ट सर्किट होने के कारण तोले में लगी आग चालक ने सूझबूझ से के चलते बचाई अपनी जान वही ओला पूरी तरकर जलकर राख हो गया