सफीपुर: हुलासी कुआं के पास डीसीएम और कार की हुई टक्कर, दो युवक हुए घायल
Safipur, Unnao | Jun 7, 2025 उन्नाव-हरदोई रोड पर हुलासी कुंआ के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बांगरमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में बांगरमऊ के नौनिहाल गंज संडीला रोड निवासी 30 वर्षीय हर्ष गुप्ता और नसीम गंज थाना बांगरमऊ निवासी 25 वर्षीय व्योम तिवारी शामिल हैं।