बलरामपुर: लुचूइया में पुल के पास सरयू नहर में दिखा मगरमच्छ
सोमवार दोपहर 12:00 लुचूइया में सरयू नहर पुल के पास मगरमच्छ देखा गया लोगों में काफी कौतूहल रहा। लोगों द्वारा बताया गया कि यहां लोग मछली का शिकार करने आते हैं और नीचे उतरते हैं ऐसे में मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत है। बताया गया कि काफी देर तक मगरमच्छ किनारे पर बैठा रहा दूर से देखने वालों की काफी भीड़ भी पुल के पास रही।