धरहरा: छठ घाट पर तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत
धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौहान टोला गांव में सोमवार के दोपहर लगभग 1 बजे तालाब में डूबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी नीरज कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि छठ पर्व की तैयारी के लिए मोहनपुर बहियार स्थित तालाब पर घाट बनाया जा रहा था। इसी दौरान हर्ष का पैर फिसल गया।