आयुक्त द्वारा रेन बसेरो का किया गया औचक निरीक्षण गुरुवा रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी आयुक्त सीता वर्मा द्वारा परिषद मे संचालित 3 रेन बसेरो गांधी धर्मशाला यज्ञनारायण चिकित्सालय के पास, रेन बसेरा फायर स्टेशन के पीछें कोर्ट रोड व रेन बसेरा सरवाडी गेट को औचक निरीक्षण किया गया, वक्त निरीक्षण के दौरान तीनो आश्रय स्थलो पर रजाई गद्दे, गर्म पानी की देखी व्यवस्था।