देवली: देवली में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले को स्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी पलटी, फिर देखिए क्या हुआ
Deoli, Tonk | Oct 12, 2025 देवली में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले को स्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी के सामने अचानक पांच साल का मासूम आने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बच्चे से इत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, घायल बच्चे को कोटा रैफर किया है वहीं पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।