बेरमो: करगली गेट में बीजेपी के 'आत्मनिर्भर भारत-हर घर स्वदेशी' कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे
Bermo, Bokaro | Nov 1, 2025 बेरमो प्रखंड अंतर्गत करगली गेट में शनिवार को बीजेपी की आत्मनिर्भर भारत-हर घर स्वदेशी” कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पहुचे।समय लागभग साढ़े चार बजे बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से “आत्मनिर्भर भारत – हर घर स्वदेशी” विषय पर एक भव्य बेरमो विधानसभा सम्मेलन का आयोजन महिला कल्याण मंडप, करगली गेट में किया गया।