बड़ी सादड़ी: बड़ी सादड़ी में मेवाड़ सालवी समाज के निर्विरोध नवमनोनीत अध्यक्ष का स्वागत किया गया
बड़ीसादड़ी में मेवाड़ा सालवी समाज 16 खेड़ा चौखला के निर्विरोध नवमनोनीत अध्यक्ष रमेश नोगाया का भव्य स्वागत किया गया। सोमवार को घंटाघर से ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर व आसपास के समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्ग में स्थानीय लोगों ने मालाएं व पटका पहनाकर नोगाया का अभिनंदन किया।