आज़मगढ़: RSS शताब्दी वर्ष पर हिंदुत्व का उद्घोष, जहानागंज में गरजा- हिंदू जागेगा तभी भारत बचेगा का मंत्र
जहानागंज की धरती शुक्रवार को केवल एक आयोजन का साक्षी नहीं बनी बल्कि वह हिंदी हिंदू हिंदुस्तान के वैचारिक शंखनाद की गूंज उठी मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक दीनानाथ ने कहा जिस दिन हिंदुत्व कमजोर पड़ा इस दिन भारत की जड़े ही लेंगे हिंदुत्व जीवित है इसीलिए भारत आज भी सुरक्षित है श्याम कन्हैया लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता और सत्य प्रकाश सिंह उर्फ डब्बू ने संचालन किया