सोनबरसा: सोनबरसा में निर्दलीय उम्मीदवार को बालूशाही मिठाई से तौला गया, वीडियो सामने आया
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में एक निर्दलीय उम्मीदवार रितु जायसवाल को उनके समर्थकों ने बालूशाही मिठाई से तौल दिया है तराजू से बालूशाही मिठाई और रितु जायसवाल को तौला गया है जिसका वीडियो सामने आया है वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।