परसिया: पরাসिया: अनखावाड़ी मेकुआंबादला से रेत भर कर आ रहा बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली जब्त, पुलिस और माइनिंग टीम ने की कार्रवाई
परासिया तामिया मार्ग पर अनखावाडी में पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को दो बजे रेत से भरे ट्रेक्टर को अवैध रूप से परिवहन करते पकडा है। ट्रेक्टर में दौरियाखेडा कुआंबादला की रेत भरी थी। खनिज विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। ट्रेक्टर और ट्राली बिना नंबर की पाई गई। साढे चार बजे परासिया SDOPजितेंद्र सिंह जाट ने मामले की जानकारी दी।