मोतिहारी: समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में वाहन अधिग्रहण पंजी के संधारण हेतु दिया गया प्रशिक्षण
मोतिहारी समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में वरीय प्रभारी पदाधिकारी, वाहन कोषांग-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर डिस्पैच सेंटरों पर गठित वाहन कोषांग के कर्मी/डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित वाहनों का VMS प्रविष्टि / लॉगबुक संधारण /वाहन अधिग्रहण पंजी का