आंवला: आंवला में दशहरा पर्व पर रावण दहन का आयोजन, देर रात हुआ, असत्य पर सत्य की विजय, जय श्री राम के नारे लगे
आंवला में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा रावण के वध के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले का दहन गुरुवार देररात साढे आठ बजे किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए।नगर के कच्चा कटरा खेत स्थित मेला स्थल पर दशहरा मेले का आयोजन किया गया।