टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पशु अस्पताल के पास शनिवार की सुबह 9:30 बजे बदमाशों ने पिकअप वाहन के चालक और उपचालक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा घायल चालक और उपचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।