करछना: नहर कोठी के पास मार्ग के बगल गड्ढे में घायल अवस्था में मिला युवक, पुलिस ने उपचार के लिए भेजा, जांच में जुटी
यमुनापार क्षेत्र के करछना थाना अंतर्गत नहर कोठी के पास शुक्रवार को कोहडा़र वाया करछना मार्ग के बगल गड्ढे में एक युवक को घायल अवस्था में लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना होने पर करछना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले गए। जिसे डॉक्टर ने जिले के अस्पताल में रेफर कर दिया।