बैकुंठपुर: बड़े साल्ही में सरफिरे दामाद के प्राणघातक ज्वलनशील पदार्थ के हमले में अधजली सास ने ली अंतिम सांस
बड़े साली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है अपने ही दामाद ने घर में सो रहे बूढ़े सास ससुर को पेट्रोल छिड़क कर उनके ऊपर आग लगाकर मौत की नींद सुला दिया ससुर राम राय की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं स आधे से अधिक जलने के बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचकर भी जिंदगी की जंग हार गई