छतरपुर: हमा बीट के झनझन देवी के पास नगर वन का हुआ लोकार्पण, वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार व विधायक ललिता यादव रहीं मौजूद
छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत हम गांव के पास स्थित झनझन देवी मैं वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार एवं विधायक का ललिता यादव की मौजूदगी में वन विभाग के द्वारा नगर वन का लोकार्पण किया गया इस मौके पर यहां वृक्षारोपण किया गया 30 सितंबर दोपहर 2:00 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें नगर बनाकर लोकार्पण के साथ वृक्षारोपण एवं मंचीय कार्यक्रम रहा हैं !