धर्मशाला: SC ने 5 बीघा भूमि नियमितीकरण नीति के राजस्व अधिनियम 163A पर अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए: सुधीर शर्मा
रविवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पाँच बीघा भूमि नियमितीकरण नीति के राजस्व अधिनियम 163 A पर अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा इससे प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है।